विकास भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया भंडारे का आयोजन |

Share this post with your friends

आगरा : एम जी न्यूज़ नेटवर्क : नवरात्रि के अवसर पर विकास भवन आगरा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर विकास भवन परिसर मे आज माँ भगवती के विशाल भंडारे का आयोजन किया आपको बता दें कि यह पहला अवसर नहीं है जब विकास भवन आगरा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर माँ भगवती के भंडारे का आयोजन किया है इससे पूर्व भी नवरात्रि के अवसर पर विकास भवन आगरा के परिसर मे अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से मिलकर भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है आज जो भंडारा आयोजित किया गया है वह नौवाँ भंडारा था | आयोजकों द्वारा बताया गया कि चूंकि इस बार नवरात्रि के अंतिम दिनों मे छुट्टियाँ पड़ रही है इसलिए प्रत्येक नवरात्रि पर होने बाला भंडारा आज षष्टि के दिन ही करने का निर्णय लिया गया था |

पूरे जोश के साथ किया प्रसाद वितरण |

हर नवरात्रि की भांति इस बार भी भंडारे के आयोजक सुबह से ही पूरे जोश और उमंग के साथ माता रानी माँ भगवती नव दुर्गा के प्रसाद वितरण के आयोजन और प्रसाद वितरण के लिए सेवारत रहे और दोपहर लगभग 12 बजे से भंडारे मे प्रसाद वितरण मे लग गए |

हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया माता रानी का प्रसाद |

आयोजकों द्वारा अवगत कराया गया कि कितने लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया यह गिनती तो नहीं बताई जा सकती लेकिन इतना ज़रूर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हजारों कि संख्या मे श्रद्धालुओं ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया है |  आयोजकों द्वारा बताया गया कि भंडारे मे सब्जी पूड़ी और हलुआ चना का प्रसाद वितरण किया गया साथ ही प्रसाद वितरण मे कोई भी कंजूसी नहीं की गई जिस श्रद्धालू को जितना प्रसाद खाना है उसको उतना प्रसाद दिया गया |

प्रसाद पाकर श्रद्धालू हुये प्रसन्न |

माता रानी का प्रसाद पाकर श्रद्धालू काफी प्रसन्न दिखाई दिये संजय प्लेस कंप्यूटर मार्केट के कुछ दुकानदार भी देवी माँ का प्रसाद लेने पहुंचे उन्ही मे से एक दुकानदार प्रदीप कुशवाह ने बताया कि वह पिछली कई नवरात्रियों से विकास भवन मे आयोजित होने बाले भंडारे मे माता का प्रसाद ग्रहण करने आते हैं क्योंकि वह माता रानी मे काफी आस्था रखते हैं इसलिए इस बार भी वह स्वम को माता रानी का प्रसाद ग्रहण करने से रोक नहीं पाये, उन्होने और उनके साथियों ने आयोजकों की और उनके द्वारा किए जाने बाले भंडारे की काफी प्रसंशा की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *