औसत आयु 32 से 70 वर्ष हुई, इस श्रेय के हकदार डॉक्टर : बृजेश पाठक |

Share this post with your friends

एम् जी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा : एम जी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा : शनिवार को पंडित दीनदयाल धाम, फरह स्थित मधुकर सभागार में पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर ‘’ राष्ट्र निर्माण में चिकित्सकों की भूमिका ’’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में तीन जिलों के पांच मेडिकल कॉलेज के छात्रों  सहित 700 से अधिक चिकित्सकों ने की सहभागिता की |

संगोष्ठी के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

संगोष्ठी में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित कई गणमान्य लोगों ने अपने- अपने विचार रखे, अपने विचार व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि हमारे देश के चिकित्सक लगातार अपना धर्म लगातार निभा रहे हैं इसी का परिणाम है कि हमारे देश में स्वतंत्रता काल  के समय जो औसत आयु मात्र 32 वर्ष थी वह आज बढ़कर 70 वर्ष हो चुकी है, सनातन काल से चिकत्सक सेवा का व्रत लेकर कार्य करते रहे हैं। इस सेवा को निरंतर जारी रखें और अपने देश को और मजबूत एवं स्वस्थ बनाएं। श्री पाठक ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार नित नए आयाम तय कर रही है। पहले से ही सरकारी अस्पतालों में निः शुल्क चिकित्सा दी जा रही। आगे भी स्वास्थ सेवा को लेकर जनता के हित में कार्य किए जायेंगे।

संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि, आचार्य एवं विभाग अध्यक्ष रेडिएशन ऑनकोलॉजी विभाग – केजीएमयू लखनऊ के प्रोफेसर एमएलबी भट्ट ने कहा कि चिकित्सा और शिक्षा निः शुल्क होनी चाहिए। धनार्जन के लिए चिकत्सक न बनें बल्कि सेवा भाव से लोगों का इलाज करें।

विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश जी ने कहा कि एक डॉक्टर का दायित्व संपूर्ण प्राणीयों  को चिकित्सा सेवा देना है।आपका भोजन आपकी औषधि बनना  चाहिए किंतु आज चिंतन में अर्थ प्रधानता के कारण यह बात भुला दी गई है । दिनेश जी ने आगे कहा कि चरक शपथ छात्रों को मेडिकल में दाखिल होने के साथ ही दिलाई जाती थी किंतु आज वो शपथ डिग्री के समय दिलवाई जाती है। दिनेश जी ने छात्रों को चरक शपथ का अर्थ भी बताया। उन्होंने कहा कि भारत तभी मजबूत होगा जब नागरिक मजबूत होंगे और नागरिक तभी मजबूत होंगे जब वे स्वस्थ होंगे।

संगोष्ठी में अतुल कृष्ण महाराज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वामी विवेकानंद द्वारा अमेरिका में दिए गए संबोधन का जिक्र किया और कहा कि संसार में सभी प्राणी, सजीव या निर्जीव सभी में एक ही आत्मा है। गॉड पार्टिकल का अर्थ है हर कण में आत्मा, ये सिद्धांत हमारे देश ने हजारों वर्ष पहले ही दे दिया था।

संगोष्ठी के दौरान संगोष्ठी संयोजक एवं प्राचार्य एसएन मेडिकल कॉलेज डॉ प्रशांत गुप्ता एवं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

संत गोविंदानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि डाक्टर और डॉक्टरी में अंतर समझें। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी सनातन की मुख्य परिभाषा के सूत्रधार थे। यदि हर चिकित्सक इनके आदर्शों को अपना लें तो सेवा पेशे जैसे शब्दों से संबोधित नहीं की जाएगी।

डॉक्टरों का किया गया सम्मान

कार्यक्रम के दौरान आगरा और मथुरा के चिकित्सकों का सेवा कार्य के लिए सम्मान किया गया। आगरा से डॉ प्रशांत लवानिया और डॉ अखिल प्रताप सिंह एवं मथुरा से डॉ बीसी गोयल व डॉ बीबी गर्ग को सम्मानित किया गया।

इन्होंने संभाली व्यवस्था

कार्यक्रम के समन्वयक डॉ बृजेश शर्मा, डॉ जीवी सिंह, डॉ कमल भारद्वाज, डॉ पंकज नगायच, डॉ करन रावत, प्रो डॉ प्रीति भारद्वाज थे। डॉ टीपी सिंह, डॉ तिरुपति नाथ, डॉ चंद्रपाल, डॉ प्रभात अग्रवाल, डॉ अजीत चाहर, डॉ अनुभव गोयल, प्रो डॉ दिनेश राठौर, डॉ कामना सिंह, डॉ रेनू अग्रवाल, डॉ अंकुर गोयल आदि ने व्यवस्था संभाली। संचालन प्रो गजेंद्र विक्रम सिंह ने किया।

कार्यक्रम में श्री मंगल सेवा धाम के गोविंद आनंद तीर्थ जी महाराज, विश्व हिंदू परिषद के दिनेश जी, आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र जी, लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, अतुल कृष्ण महाराज, दीनदयाल उपाध्याय जन्म भूमि स्मारक समिति के अध्यक्ष मधुसूदन दादू, मेला समिति अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा, मंत्री मनीष अग्रवाल, केशव कुमार शर्मा, अभिषेक जैन, पूरन डावर आदि प्रमुख्य रूप से उपस्थित रहे।

मेला समिति मंत्री मनीष अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *