एस एन मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं का हुआ डी एम और एम सी एच में चयन |
एम जी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा : एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मृदुल चतुर्वेदी ने अवगत कराया कि उनके विभाग से 8 मेडिकल पीजी छात्रों का डीएम में चयन हुआ है। डॉ अनुभव सिंह राठौड़ को 272 रैंक प्राप्त हुई, डॉ ईशान चतुर्वेदी 333 रैंक, डॉ वागीश बरनवाल 518 रैंक, डॉ कनिका अग्रवाल 623 रैंक, डॉ निहारिका अग्रवाल 909 रैंक, डॉ प्रवेश चौधरी 952 रैंक, डॉ सूरज कुमार 1496 रैंक, डॉ गोविंद त्रिपाठी 1509 रैंक प्राप्त हुई।

वही सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रशांत लवानिया ने अवगत कराया की सर्जरी विभाग से 7 पीजी छात्रों का एम सी एच में चयन हुआ। डॉ तरुण पटेल को 680 रैंक, डॉ सिमरन कौर मदान 708 रैंक, डॉ रजत गुप्ता 840 रैंक, डॉ शिवम शर्मा 1188 रैंक, डॉ मयंक अग्रवाल 1256 रैंक, डॉ शुभम कौशल 1342 रैंक, डॉ मनीष राजपूत को 2300 रैंक प्राप्त हुई।

सभी उत्तीर्ण परास्नातक छात्र-छत्राओं को डी एम एवं एम सी एच में चयनित होने पर एस. एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी चयनितों के उज्जवल भविष्य की कामना की है |

