एस एन मेडिकल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस
एम जी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा : बुधवार को एस एन मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता के संरक्षण में अंतर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर रेडियोलोजी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ हरि सिंह एवं विभाग के समस्त संकाय सदस्य सहित छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।

रेडियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हरि सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस मनाये जाने के विषय पर अपने विचार व्यक्त किये और बताया कि यह दिवस मनाने का उद्देश्य मानव कल्याण में विकिरण के सुरक्षित उपयोग के साथ स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में रेडियोलॉजिस्ट और रेडियोग्राफरों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस
यह दिवस प्रतिवर्ष 8 नवंबर को मनाया जाता है यह दिवस आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल में चिकित्सा इमेजिंग की भूमिका को बढ़ावा देता है। यह दिन 1895 में विलहम कॉनरैड रॉटजन द्वारा एक्स-रे की खोज करने की वर्षगांठ का भी प्रतीक है, आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस पहली बार वर्ष 2012 में मनाया गया था किन्तु इससे पहले भी मध्यप्रदेश रेडियोग्राफ़र एशोशिएशन इंदौर भारत द्वारा 1996 में संघ के अध्यक्ष शिवाकांत वाजपेयी के निर्देशन में वर्ल्ड रेडीयोग्राफ़ी दिवस इंदौर में मनाया गया था

