गरीब बच्चों को मिठाइयां और कपडे बाँट कर ‘ अपना बचपन अपनी पाठशाला ‘ ने मनाई दीपावली
एम जी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा : फाइव स्टार फाउंडेशन द्वारा संचालित ”अपना बचपन अपनी पाठशाला ” ने गुरूवार को आगरा किले के पास से शुरुआत करते हुए गरीब परिवारों के बच्चों को को मिठाइयां, कपडे और अन्य जरूरत का सामान वितरित करके दीपावली का त्यौहार मनाने की शुरुआत की |

ज्ञात हो कि अपना बचपन अपनी पाठशाला ग्रामीण क्षेत्रों के उपेक्षित निर्धन परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और अच्छे संस्कारो को देने में अपनी भूमिका निभाते हुए काम कर रही है। ”अपना बचपन अपनी पाठशाला ” द्वारा आगरा में दीप पर्व की शुरुआत से ठीक तीन दिन पहले शहर एवं गांव की बस्तियों में रहने वाले गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया और अपने इस प्रयास के फलस्वरूप संस्था द्वारा निःशुल्क वस्त्र, मिठाई इत्यादि वितरित की गई |

इस अवसर पर संस्था के मंडल अध्यक्ष अर्जुन राठौर के साथ संस्था के अन्य वॉलिंटियर वर्षा कपूर, सूरज पाल, शिल्पी राठौर रेखा माहोर सोनम राठौर निशा कैरी आदि उपस्थित रहे ।

