जन्मजात कर्ण एट्रेसिया की जटिल सर्जरी कर बनाया मरीज के कान का रास्ता, मरीज स्वस्थ
एम जी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा : सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के नाक, कान, गला रोग विभाग में इलाज हेतु आये मरीज की जटिल सर्जरी करके मरीज के जीवन को बेहतर बनाने का सराहनीय कार्य किया गया है | आपको बता दें कि एस एन एम सी के नाक कान गला रोग विभाग की डॉ प्रोफेसर रितु गुप्ता ने जटिल ऑपरेशन कर 11 वर्षीय मरीज के कान का रास्ता बनाने में सफलता प्राप्त कर एस एन एम सी में सफल ऑपरेशन की एक और कड़ी को जोड़ा है ।

डॉ रितु ने बताया कि मरीज को दोनों कानों में जन्मजात कर्ण एट्रेसिया की समस्या थी जिसमें दोनो कानों के रास्ते बंद थे। मरीज की सुनने की क्षमता में कमी थी एवं माइक्रोटिया के कारण कानों की बनावट भी असमान्य थी जिस कारण मरीज का मानसिक विकास भी बाधित था।
डॉ रितु गुप्ता और उनकी टीम द्वारा सूक्ष्मदर्शी की मदद से जटिल ऑपरेशन किया गया, जिसमें दायें कान का रास्ता बनाया गया एवं कान की हड्डियों को पुनस्थापित किया गया । टीम में डॉ हिमांशु, डॉ प्रेरणा , डॉ दीपा रहे । एनेस्थीसिया विभाग के डा अपूर्व एवं डॉ नरेन्द्र का सहयोग रहा।

