इस बार ” मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार” थीम पर मनाया जाएगा एस एन मेडिकल कॉलेज में विश्व स्वास्थ्य दिवस|

Share this post with your friends

आगरा : एम जी न्यूज़ नेटवर्क : 7 अप्रैल को प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा में विश्व स्वास्थ्य दिवस लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया मनाया जाएगा |  एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस वर्ष 2024 की थीम ” मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार” है।

प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना अति आवश्यक है। इस  विषय पर एस. एन.  मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर की एक क्विज का भी आयोजन किया गया। आपको बता दें कि सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में डॉक्टर रेनू अग्रवाल विभागअध्यक्ष के निर्देशन में डॉ कन्हैया उपाध्याय द्वारा आगरा  शहर के 144 बुजुर्गों जो की 60 वर्ष या उससे अधिक थे पर ‘स्वस्थ वृद्धावस्था एवं बढ़ती उम्र में जीवन की गुणवत्ता’ संबंधी विषय पर एक शोध किया गया जिसमें बढ़ती उम्र के साथ आने वाली समस्याओं का भी अध्ययन किया गया एवं उनके हाथों की मांसपेशियों की ताकत को भी मशीन द्वारा जांचा गया । जैसा की भारत में 2011 की जनगणना के अनुसार 8% बुजुर्ग जनसंख्या है जो की अनुमानित रूप से 2036 तक 15% और 2050 तक 19 प्रतिशत हो जाएगी।

शोध में यह पाया गया की अध्ययन में भाग लेने वाले कुल बुजुर्गों में से 62 प्रतिशत बुजुर्गों में मानसिक  क्षमता कम पाई गई । जिसमें महिलाओं की भागीदारी 81% एवं विवाहित बुजुर्गों की 61 प्रतिशत एवं अशिक्षित अथवा कम शिक्षित बुजुर्गों में मानसिक क्षमता कम पाई गई है । समस्त बुजुर्गों की मांसपेशियों में कमजोरी पाई गई।

इस शोध अध्ययन से पता चलता है की बुजुर्गों को व्यायाम , योग एवं अपने साथियों से तर्क वितर्क और रोजाना एक नए प्रकार का रोचक व्यायाम करना चाहिए। इससे मानसिक अक्षमता को कम किया जा सकता है एवं बढ़ती उम्र में जीवन की गुणवत्ता को सुधारा जा सकता है। यह जानकारी डॉ प्रीति भारद्वाज ,मीडिया प्रभारी अधिकारी, एसएन मेडिकल कॉलेज ,आगरा द्वारा प्रदान की गई |

Balwaan BS-180E Eco 58cc 18 Inches Chainsaw

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *