दिसंबर 2024 तक आगरा के 899 राजस्व ग्राम के ” हर घर नल से जल ” पहुंचाना लक्षित |

Share this post with your friends

आगरा : एम जी न्यूज़ नेटवर्क : नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा संचालित जल जीवन मिशन के चौथे फेज़ के तहत आगरा के 899 राजस्व ग्रामों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जनपद एटा के ग्राम भरेडा के समीप लोअर गंगा कैनाल से आगरा ग्राम समूह पेयजल योजना स्वीकृत होने के बाद कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, खंड कार्यालय उत्तर-प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) के द्वारा योजना के आधार पर कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है |

सहायक अभियंता मोहित कुमार

आपको बता दें कि उक्त योजना के अंतर्गत 17 भूमिगत जलाशय (CWR) 407  शिरोपरी जलाशय (OHT) बनाये जाएंगे साथ ही 10241 किलोमीटर राइजिंग मेन / वितरण प्रणाली बिछाई जाएँगी और 296883 क्रियाशील गृहजल संयोजन (FHTC)प्रदान किया जाएगा |

AMOGH HS

योजना के अंतर्गत इस कार्य को पूरा करने का समय दिसंबर 2024 तय किया गया है | एम जी न्यूज़ से बात करते हुए डिवीजन के सहायक अभियंता मोहित कुमार ने बताया कि अभी तक 407 में से 205 टेंक और 16 CWR पर काम शुरू हो चुका है | जिसमे CWR पर आर. सी. सी. राफ्ट एवं वर्टिकल वाल कार्य प्रगति पर है, 318 OHT स्थलों पर बाउंड्रीबाल का कार्य प्रगति पर है |   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *