30 मार्च से बघैरा में प्रारम्भ होगा, 55 वां श्री दुर्गा भगवती महायज्ञ
झाँसी : एम जी न्यूज़ नेटवर्क : टहरौली के ग्राम बघैरा स्थित सिद्ध स्थान श्री पराम्बा माँ महाकाली आश्रम में श्री श्री 1008 श्री दुर्गा भगवती महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है |
यज्ञाचार्य पंडित श्री कैलाश नारायण शास्त्री, बघैरा ने बताया कि श्री दुर्गा माँ भगवती का यह 55 वां महायज्ञ है ग्राम बघैरा में पहाड़ी पर सिद्ध स्थान श्री पराम्बा माँ महाकाली आश्रम है जहां पर प्रतिवर्ष माँ भगवती के महायज्ञ का आयोजन किया जाता है | श्री कैलाश नारायण शास्त्री ने बताया की यह यज्ञ सन 1974 से अनवरत प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, यज्ञ में काफी दूर दूर से श्रद्धालु सम्मिलित होने के लिए आते हैं जब तक यज्ञ चलता है गांव में मेला भी लगता है |
इस बार भी यज्ञ के दौरान मेले का आयोजन किया जाएगा जो भाई मेले में अपनी दुकान लगाना चाहते हैं वह पहले से ही अपना स्थान सुरक्षित करा लें |
यज्ञ के लिए कलश यात्रा दिनांक 30 मार्च 2025 दिन रविवार को निकाली जायेगी और यज्ञ की पूर्णाहूति और भंडारा दिनांक 7 अप्रैल दिन सोमवार को आयोजित होगा |

यज्ञाचार्य ने श्रद्धालुओं से यज्ञ में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने की अपील की है


