केंद्रीय प्रेस क्लब शुरू करेगा मिशन अन्नपूर्णा और मिशन धन्वंतरि |

Share this post with your friends

एम जी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा : बुधवार को केंद्रीय प्रेस क्लब की एक ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई जिसमे केंद्रीय प्रेस क्लब के विस्तार पर चर्चा की गई मीटिंग में क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल राणा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव  एवं, राष्ट्रीय महासचिव जितिन श्रीवास्तव ने अपने अपने विचार रखे | 

क्लब के राष्ट्रीय महासचिव जितिन श्रीवास्तव ने प्रस्ताब रखा कि क्लब के कार्यों को  सिर्फ पत्रकारों के हित में कार्य करने तक ही सीमित न रखा जाए राष्ट्रीय महासचिव ने  कहा कि हमें पत्रकारों के हित में कार्य करने के साथ साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को भी समझना होगा वर्तमान में हमारे आस पास ऐसे कई वंचित व्यक्ति और बेसहारा पशु है जिनको अपनी कई प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है ऐसे में यदि हम अपना कुछ योगदान इन वंचित लोगों और पशुओं की सेवार्थ करें तो शायद हम अपनी सामजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन भी कर सकते हैं और इन जिम्मेदारियों का बोझ केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर कुछ कम कर सकते हैं | वंचितों और बेसहारा पशुओं की प्रमुख आवश्यकताओं में पोषक भोजन और चिकित्सा आदि सर्व प्रमुख हैं जिन पर कुछ  कार्य केंद्रीय प्रेस क्लब द्वारा किये जाने का प्रस्ताब केंद्रीय प्रेस क्लब के राष्ट्रीय महासचिव जितिन श्रीवास्तव ने दिया जिस पर केंद्रीय प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल राणा ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही केंद्रीय प्रेस क्लब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव ने भी अपनी सहमति प्रदान कर दी | सभी की सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया कि केंद्रीय प्रेस क्लब शीघ्र ही ” मिशन  अन्नपूर्णा ” और ” मिशन धन्वंतरि” की शुरुआत करेगा जिसके तहत शुरूआती चरण में  बेसहारा पशुओं के लिए भोजन और चिकित्सा की व्यवस्था केंद्रीय प्रेस क्लब के द्वारा प्रदान की जायेगी |

AVAILABLE ON WOWOOOCART.COM

केंद्रीय प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समाज के संभ्रांत लोग जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है वह अपनी स्वेच्छा से केंद्रीय प्रेस क्लब द्वारा संचालित किये जाने बाले प्रोजेक्टों ” मिशन  अन्नपूर्णा ” और ” मिशन धन्वंतरि”  से जुड़ सकते हैं मिशन से जुड़ने पर वालिंटियर्स को अपनी ओर से कोई धन खर्च नहीं करना होगा दोनों प्रोजेक्टों पर आने बाले खर्चों को केंद्रीय प्रेस क्लब स्वम वहन करेगा |

क्लब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव ने बताया की वालिंटियर्स को क्लब के प्रोजेक्टों से कैसे जुड़ना होगा इसकी जानकारी शीघ्र ही मीडिआ और अन्य माध्यमों से प्रदान की जायेगी |

 

केंद्रीय प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव ने समाज सेवियों से एवं इक्छुक दानदाताओं से अपील की है कि यदि वह ज़रूरतमंद और निराश्रितों की साहयतार्थ दानराशि प्रदान करना चाहे तो दिए गए क्यू आर कोड के माध्यम से राशि सीधे क्लब के बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *