श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रसाद वितरण के नाम पर वेबसाइट बनाकर की करोड़ों की ठगी
एम जी न्यूज़ नेटवर्क : अयोध्या पुलिस की साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रसाद वितरण के नाम पर धोखाधड़ी करके पीड़ितों से ठगी करने का खुलासा किया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार वेबसाइट बनाकर प्रसाद वितरण के नाम पर धोखाधड़ी के शिकार 372520 पीड़ितों के 2,15,08,426 ( दो करोड़ पंद्रह लाख, आठ हजार चार सौ छब्बीस रूपये ) थाना साइबर क्राइम द्वारा पीड़ितों को वापस कराये गए हैं |
साथ ही पुलिस द्वारा जनहित में सूचना जारी की गई है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से खाते की व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत 1930 पर कॉल करें।

