क्रिकेटर रिंकू सिंह को बनाया बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपेक्षित अर्हता प्राप्त करने के लिए मिला है सात वर्ष का समय|
एम जी न्यूज़ नेटवर्क : 9 अप्रैल 2023 की शाम को रिंकू सिंह ने जो किया है वो आईपीएल के इतिहास मे लिखा जा चुका है उन्होंने गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच मे यश दयाल को 5 गेंदों मे लगातार 5 छक्के लगा कर कोलकाता को मैच जिताने मे कामयाब हो सके।
9 अप्रैल 2023 की शाम को रिंकू सिंह ने गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच मे यश दयाल की 5 गेंदों मे लगातार 5 छक्के लगा कर कोलकाता को मैच जिता कर कोलकाता को मैच जिताने के साथ ही अपनी ज़िंदगी में जीत की कहानी लिखना भी शुरू कर दिया था , 9 अप्रैल 2023 की सुबह शायद रिंकू सिंह को भी नहीं पता होगा की आज के बाद से उनकी ज़िंदगी के मायने बदलने बाले हैं |
हाल ही में समाजवादी पार्टी के टिकट पर उत्तरप्रदेश के मछलीशहर लोकसभा सीट से सांसद प्रिया सरोज से सगाई करने के बाद रिंकू सिंह को अपने जीवन में एक और सफलता प्राप्त हुई है, आपको बता दें की क्रिकेटर रिंकू सिंह की, उत्तर-प्रदेश की योगी सरकार ने खेल कोटे से बेसिक शिक्षा अधिकारी सीधी नियुक्ति की है |

रिंकू सिंह की नियुक्ति के बाद जहां उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर है वही x (एक्स) पर बेसिक शिक्षा सूचना केंद्र के नाम से एक वेरिफाइड एकाऊंट द्वारा लिखा गया है कि… ” खिलाड़ियों का अगर सम्मान ही करना है तो सांसद/विधायक बनाया जाना चाहिए, जिसके लिए शिक्षा कोई मायने नहीं रखती। इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए कम से कम एक पद भी कम नहीं होगा। ”
इसी एकाउंट ने अपने एक और ट्वीट में लिखा है कि… ” पेश हैं हमारे सबसे ताज़ा तारीन 9वीं पास जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी!!! BSA Rinku Singh, मतलब यह औपचारिक रूप से शायद ही इस पद कार्य करें, लेकिन एक पद और वेतन….????? ”
साथ ही क्रिकेटर रिंकू सिंह की एक तस्वीर भी पोस्ट की है |

आइये जानते हैं कितनी होगी रिंकू सिंह की सैलेरी?
बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने के बाद रिंकू सिंह को पीएफ और नेशनल पेंशन स्कीम जैसी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। वहीं अगर रिंकू की सैलेरी की बात करें तो जानकारों के मुताबिक उनको बीएसए बनने के बाद सरकार द्वारा 57 हजार 562 रुपये से लेकर 61 हजार 312 रुपये तक के बीच में सैलेरी हर माह मिलने की संभावना है। जबकि उनकी बेसिक सैलेरी 47 हजार 600 रुपये हो सकती है। इसके अलावा रिंकू सिंह की सैलेरी में ट्रेवल अलाउंस से लेकर डीए और एचआरए जैसे खर्चे भी शामिल रहने वाले हैं।
आइये जानते हैं कितनी होगी रिंकू सिंह की सैलेरी?
बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने के बाद रिंकू सिंह को पीएफ और नेशनल पेंशन स्कीम जैसी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। वहीं अगर रिंकू की सैलेरी की बात करें तो जानकारों के मुताबिक उनको बीएसए बनने के बाद सरकार द्वारा 57 हजार 562 रुपये से लेकर 61 हजार 312 रुपये तक के बीच में सैलेरी हर माह मिलने की संभावना है। जबकि उनकी बेसिक सैलेरी 47 हजार 600 रुपये हो सकती है। इसके अलावा रिंकू सिंह की सैलेरी में ट्रेवल अलाउंस से लेकर डीए और एचआरए जैसे खर्चे भी शामिल रहने वाले हैं।
सीधी भर्ती पर अपेक्षित अर्हता के नियमों का भी करना होगा पालन |
खेल कोटे से बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर सीधी नियुक्ति के बाद रिंकू सिंह को अपेक्षित अर्हता के नियमों का भी पालन करना होगा, नियमावली – 2022 के नियम -7 के दृष्टिगत उनके द्वारा सम्बंधित विभाग में नियुक्ति प्राप्त होने के दिनांक से 7 वर्षों की अवधि के भीतर अपेक्षित अर्हता प्राप्त कर विभाग में प्रस्तुत करना होगा | इसके साथ ही रिंकू सिंह सम्बंधित सेवा में पदोन्नति हेतु विचार तब तक पात्र नहीं होंगे जब तक वह चिन्हित अहर्ताएं अर्जित नहीं कर लेंगे |

