घुरैया में 16 अगस्त को बड़ी माता मंदिर, में जन्माष्टमी महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

Share this post with your friends

घुरैया : जनपद झाँसी : स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (16 अगस्त) को लेकर ग्राम क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों की भागीदारी के साथ इस बार विशेष जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम 16 अगस्त 2025 को बड़ी माता मंदिर, घुरैया में आयोजित होगा। आयोजन में धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और शोभायात्रा शामिल रहेंगे।

Balwaan WP-33R 7HP Water Pump

To purchase this product, please click on the image above.

कार्यक्रम के संरक्षक चरन सिंह पटेल (प्रधान बघैरा ) हैं, जबकि मुख्य आयोजक सुगम पटेल “घुरैया” (प्रधान प्रत्याशी) होंगे। आयोजन में विशेष सहयोग ऋषभ पटेल (दखनेश्वर, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी – कुरैठा), सूरज प्रताप सिंह (जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी – भसनेह  ) और राजा पटेल (बघैरा, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी) का रहेगा।

आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का परिचय दें और इस भव्य महोत्सव को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *