ब्रजभूमि में 28-29 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा श्री लुक लुक दाऊजी महाराज का जन्मोत्सव !
एम जी न्यूज़ नेटवर्क : मथुरा: गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर स्थित गांव आन्यौर, जतीपुरा में ब्रज के राजा श्री लुक लुक दाऊजी महाराज का पावन जन्मोत्सव इस वर्ष 28 व 29 अगस्त 2025 को बदलेव छठ पर बड़े हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों और भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालु भाग लेंगे।
कार्यक्रम विवरण
28 अगस्त 2025, गुरुवार
प्रातः 8 बजे से अखण्ड रामायण पाठ आरंभ होगा।
29 अगस्त 2025, शुक्रवार
प्रातः 9 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
इसके बाद 12 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
संध्या 5 बजे से शोभायात्रा और रात्रि 10 बजे से आरती संपन्न होगी।

इस पावन अवसर पर भक्तगणों ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आशीर्वाद लेने की अपील की है।
आयोजन समिति का संदेश
समस्त बुजुवासी एवं भक्तजन परिवार ने बताया कि श्री दाऊजी महाराज के जन्मोत्सव पर सभी भक्त एक साथ मिलकर भक्ति और उत्साह का वातावरण निर्मित करेंगे।


