आगरा पुलिस ने 17,50,000 के मोबाइल फोन बरामाद कर किए मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द |
एम जी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा: आगरा पुलिस के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य से आगरा पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है, आपको बता दें कि जनपद आगरा मे आगरा पुलिस द्वारा एक खोया-पाया सेल का संचालन किया जा रहा है | पुलिस अधीक्षक नगर, विकास कुमार द्वारा मीडिया से बात करते हुये यह बताया गया कि आगरा पुलिस कि यह एक कोशिश है कि जो भी व्यक्ति अपना मोबाइल खोता है उसको हम अलग तरीके से बरामाद करने का प्रयास करते हैं जो हमारा क्राइम का काम है उससे कुछ अलग रूप से बरामाद करने का प्रयास करते हैं जिससे लोगों को कुछ राहत देने का प्रयास करते हैं |

अपनी बात को आगे और स्पष्ट करते हुये पुलिस अधीक्षक नगर, विकास कुमार ने आगे बताया कि यह एक खोया-पाया सेल है जिनका मोबाइल कहीं गिर जाता है या खो जाता है वो उसकी शिकायत हमे लिखित रूप मे यहाँ देते हैं हम उनको लगतार मॉनिटर करते रहते हैं और फिर उनको बरामाद करते हैं श्री कुमार ने आगे बताया कि इन मोबाइलों को बरामाद करने के लिए किसी पर मुकदमा नहीं लिखा जाता है जो मुकदमा लिखा हुआ मोबाइल होता है वो आगरा पुलिस सर्विलान्स के माध्यम से वरामाद करती है और वो न्यायालय मे एक मुकदमे के रूप मे जाती है और न्यायालय से छूटती है जबकि खोया-पाया सेल बाला कार्य क्राइम से अलग कार्य है | इस वर्ष आगरा पुलिस ने कम से कम 250 मोबाइल बरामाद किए हैं जिनका बाज़ार मूल्य लगभग 40,00000 है | श्री कुमार ने आगे बताया कि उनके कार्यकाल मे अभी तक 50 लाख के बाज़ार मूल्य के मोबाइल फोन बरामाद कर उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किए हैं | पत्रकारों द्वारा पूछने पर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार ने बताया कि आज 100 मोबाइल बरामाद किए गए हैं जिनका बाज़ार मूल्य-17,50,000 है इनमे से अधिकतर एंड्रोएड फोन हैं और ये सभी मोबाइल आगरा पुलिस द्वारा उनके असली स्वामियों के सुपुर्द कर दिये गए हैं |
