आगरा पुलिस ने जारी किये अपने द्वारा किये कार्यों के तुलनात्मक आंकड़े |
एम जी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा : पुलिस कमिश्नरेट आगरा द्वारा आगरा पुलिस द्वारा किये गए कार्यों का वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 मार्च काट किये गए कार्यों का एक तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत किया गया है जिसे आगरा पुलिस द्वारा अपने सोशल मीडिआ पेज पर ” सशक्त प्रयास, सकारात्मक परिणाम ” शीर्षक से पोस्ट भी किया गया है | आपको बता दें कि आगरा पुलिस द्वारा अपने सोशल मीडिआ पेज पर जारी की गई पोस्ट में बताया कि पुलिस आयुक्त, आगरा श्री दीपक कुमार के निर्देशन में ऑपरेशन कन्विक्शन, परिवार परामर्श केन्द्र, महिला बीट पुलिस अधिकारी व एण्टी रोमियों टीमों के संयुक्त प्रयासों से महिला अपराधों में आई कमी
2025 में रोज़ाना औसतन 11 अपराधियों को सजा सुनाई जाती है

हर दिन 5 परिवारों को एकजुट कर रहा परिवार परामर्श केन्द्र
112 महिला बीट पर 235 महिला बीट पुलिस अधिकारी तैनात है

कमिश्नरेट आगरा में 44 एन्टी रोमियों टीम तैनात है

बलात्कार, महिलाओं से छेड़खानी तथा दहेज उत्पीड़न की घटनाओं में कमी |


