अजीत कुमार गौतम प्रांतीय उपाध्यक्ष और आशीष कुमार बने प्रांतीय सचिव |
आगरा : एम जी न्यूज़ नेटवर्क : ( राकेश चक की रिपोर्ट ) 13 सितम्बर को लखनऊ में संपन्न हुए बाल विकास एवं पुष्टाहार कर्मचारी संघ द्विवार्षिक प्रांतीय चुनाव 2024 में जनपद आगरा से अजीत कुमार गौतम (प्रधान सहायक) प्रांतीय उपाध्यक्ष और आशीष कुमार ( कनिष्ठ सहायक ) प्रांतीय सचिव चुने गए हैं |
चुनाव में विजयी होने के पश्चात आगरा आगमन पर जिला कार्यक्रम कार्यालय, विकास भवन आगरा में जिला कर्यक्रम अधिकारी एवं समस्त स्टाफ द्वारा विजयी प्रत्याशियों का स्वागत किया गया |