सोशल मीडिया पर बढ़ रहे इन्वेस्टमेंट फ्रॉड से रहें सतर्क – ए.डी.जी जोन आगरा |

Share this post with your friends

 

JITIN SRIVASTAVA

एमजी न्यूज़ नेटवर्क :आगरा : सोशल मीडिया के माध्यम से इन्वेस्टमेंट फ्रॉड के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ठग व्हाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, ईमेल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को ऊंचे मुनाफे का लालच देकर ठगी कर रहे हैं। इस संबंध में आगरा जोन की अपर पुलिस महानिदेशक (ए.डी.जी.) अनुपम कुलश्रेष्ठ ने नागरिकों को जागरूक करते हुए सतर्क रहने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी नकली वेबसाइट बनाकर या फर्जी मोबाइल ऐप तैयार कर लोगों से निवेश के नाम पर पैसे ठग रहे हैं। ये अपराधी अक्सर “ट्रेडिंग” या “शेयर मार्केट” में ज्यादा रिटर्न देने का झांसा देकर आम लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। ऐसे मामलों में कई लोग अपनी जीवन भर की कमाई गवां देते हैं।

ए.डी.जी. अनुपम कुलश्रेष्ठ ने कहा कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए निवेश या कमाई के प्रस्ताव पर बिना सत्यापन विश्वास न करें। किसी भी संदिग्ध लिंक या वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी, बैंक डिटेल्स या ओटीपी साझा न करें।

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि किसी प्रकार की साइबर ठगी या ऑनलाइन धोखाधड़ी का सामना हो, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in
पर शिकायत दर्ज करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *