झाँसी से मथुरा जा रही कार पीछे से ट्रक में घुसी, एक की मौत |
एम जी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा : आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 22,200 पर कार के चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में टकरा गई जिससे हुए हादसे में एक कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई और शेष तीन कार सवारों को गंभीर चोटें आयीं है |
पुलिस के मुताबिक़ गुरूवार की सुबह लगभग 9:30 बजे के करीब कार सवार झाँसी से मथुरा जा रहे थे कार जैसे ही थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 22,200 पर पहुंची तो कार चालक को नींद की झपकी आ गई जिसके कारण कार के आगे चल रहे ट्रक में कार पीछे से तेजी से जा घुसी | हादसे में कार सवार मथुरा निवासी कृष्णकांत पुत्र राकेश निवासी थाना कोतवाली मथुरा की मौत हो गई और शेष कार सवार गोल्डी, पत्नी पंकज, पंकज पुत्र सर्वेश गंभीर रूप से घायल हो गए |

घटना की जानकारी पर पुलिस व यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने 35 वर्षीय कृष्णकांत को मृत घोषित कर दिया |
दुर्घटना में मृत कृष्णकांत ने अपने पीछे पत्नी सहित एक 3 वर्षीय पुत्र वेदांत और एक 6 वर्षीय पुत्री भूमि को छोड़ा है |
(नोट : खबर के साथ दिया गया चित्र संकेतात्मक चित्र है)


