पत्रकारों के हितार्थ कार्यरत रहेगा केन्द्रीय प्रेस क्लब : अनिल राणा
आगरा : एम जी न्यूज़ नेटवर्क : रविवार को केन्द्रीय प्रेस क्लब की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन कमला नगर के कर्मयोगी स्थित अमिताभ लवानिया के कार्यालय पर किया गया बैठक में केन्द्रीय प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारियों ने सहभागिता की |
आपको बता दें कि कार्यकारिणी की बैठक में कई निर्णय लिए गए | बैठक में कवरेज के दौरान पत्रकारों पर होने बाले हमलों और अभद्र व्यवहार पर भी गंभीरता से चर्चा की गई इस दौरान क्लब के अध्यक्ष अनिल राणा ने आश्वासन दिलाया कि केन्द्रीय प्रेस क्लब पत्रकारों की समस्या को सक्षम अधिकारियों के साथ साथ राज्य एवं केंद्र सरकार तक पहुंचाएगा और सदैब पत्रकारों के हितार्थ कार्यरत रहेगा |
क्लब के महासचिव जितिन श्रीवास्तव ने सभी को अवगत कराया कि शीघ्र ही क्लब के सभी सदस्यों को परिचय पत्र वितरित कर दिए जाएंगे |
माल्यार्पण कर किया सम्मानित
शनिवार शाम को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश एवं राष्ट्रीय लोकदल के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण पटेल के अनुमोदन पर नवीन बृज क्षेत्र कार्यकारिणी में क्लब के अध्यक्ष अनिल राणा को सचिव पद पर मनोनीत किये जाने पर केन्द्रीय प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा बैठक के समापन पर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया |