मुख्यसचिव उत्तर-प्रदेश ने किया आगरा का दौरा
एमजी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा :
फीचर समाचार : प्रदेश के मुख्यसचिव डी एस मिश्र ने अपने आगरा भ्रमण के दौरान “आई लव आगरा” पॉइंट, चौपाटी सहित विभिन्न स्थानों के निरीक्षण के दौरान जी 20 आगरा के उपलक्ष्य में की गई तैयारियों की सराहना की और साथ ही आगरा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने हेतु नागरिकों से अपील की ।



