एस एन मेडिकल कॉलेज की सुपर स्पेशलिटी में की गई जटिल प्लास्टिक सर्जरी
एम जी न्यूज़ : आगरा : एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की ओ.पी.डी. में एक 28 वर्षीय महिला मरीज सिर के दाहिने तरफ की हड्डी पिछले 1 महीने से दिखाई देने की समस्या लेकर आई जिसके कारण उनका घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था

बताय जा रहा है कि महिला मरीज ने 4 वर्ष पहले एक प्राईवेट अस्पताल से मस्तिष्क के ट्यूमर का ऑपरेशन कराया था और उसके बाद कैंसर की सिकाई के दौरान उनके सिर के दाहिने तरफ कुछ छोटी गाँठेंबनने लगीं, जिनके फूटने पर वहां की चमड़ी और उसके नीचे की मांसपेशियाँ गल गईं और सिर की हड्डी दिखने लगी थी सुपर स्पेशलिटी की ओ पी डी में डॉक्टरों द्वारा मरीज की हालत देखने के बाद मरीज की प्लास्टिक सर्जरी करने का निर्णय लिया गया और सर्जरी की गई सर्जरी करने के बाद प्लास्टिक सर्जन डॉ. पुनीत भारद्वाज ने बताया कि मरीज के सिर से ही चमड़ी सहित माँसपेशियों को उठाकर खुली हुई हड्डी को ढ़का गया और नये बने धाव को मरीज की ही जाँघ से चमड़ी की पतली परत लेकर ढ़क दिया गया। प्लास्टिक सर्जन डॉ. प्रणय सिंह चकोटिया, डॉ. प्रियंका संत, डॉ. आकाश सिंह और डॉ. ज़फ़र का सहयोग रहा। ऑपरेशन के बाद मरीज की छुट्टी कर दी गई है, और मरीज अब स्वस्थ है और काफी खुश है।
मरीज की सफल सर्जरी के बाद एस. एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा इलाज किये जा रहे हैं जिससे आगरा एवं आसपास के मरीज को काफी लाभ मिल रहा है ।
