एस एन मेडिकल कॉलेज में रक्दाताओं को किया सम्मानित

Share this post with your friends

एम जी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा : शुक्रवार को एसएन मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक द्वारा रक्तदाताओं को सम्मानित करने के लिए एक रक्तदान सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया | एस एन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर से एक वर्ष में लगभग 4050 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ हैं प्राप्त हुए रक्त को कई प्रकार से इस्तेमाल में लिया जा सकता है | अपनी बात को जारी रखते हुए प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने आगे  कहा कि गरीब दूर दराज के मरीज को रक्तदान के माध्यम से अत्यंत लाभ हो रहा है,  डॉ नीतू चौहान एवं टीम द्वारा बेहतरीन व्यवस्था करी जा रही है जिससे की मरीजों के लिए रात के एक बजे भी रक्त की उपलब्धता हो रही है ।

कार्यक्रम में मेयर को पौधा भेंट करते हुए प्राचार्य डॉ० प्रशांत गुप्ता

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आगरा की मेयर हेमलता दिवाकर थीं उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और एस.एन. मेडिकल कॉलेज में मरीज को जो सेवाएं  दी जा रही है वह अमूल्य है। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला एवं नगर निगम में रक्तदान शिविर आयोजित करवाने का आश्वासन भी दिया।

प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए मेयर और प्राचार्य

कार्यक्रम में 24 संस्थाओं एवं 4 रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन विभाग अध्यक्ष रक्त केंद्र,   डॉक्टर नीतू चौहान द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मंडल, अमर उजाला फाउंडेशन, टोल प्लाजा, प्रारंभ वेलफेयर सोसाइटी, रोटरी क्लब, आगरा कॉलेज आदि संस्थाओं द्वारा अनेकों रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं  एस एन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अखिल प्रताप, डॉक्टर के एस दिनकर, डॉक्टर सचिन गुप्ता, डॉ अजीत  को  रक्तदान के लिए  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में डॉक्टर यतेंद्र चौहान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य डॉक्टर टी.पी. सिंह, डॉ संतोष कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ पूजा अग्रवाल, डॉ पूजा नागायक्ष, डॉ रीना गुप्ता ,डॉ प्रीति भारद्वाज डॉ अलका गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *