डॉ अमृत गोयल ने लखनऊ में आयोजित IOACON -2023 में व्याख्यान देकर एस एन मेडिकल कॉलेज का किया प्रतिनिधित्व
एम् जी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा : एस. एन. मेडिकल कॉलेज आगरा के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता की प्रेरणा से मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग के संकाय सदस्यों द्वारा IOACON -2023 लखनऊ में आयोजित कॉन्फ्रेंस में एस एन मेडिकल कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया गया |

एस मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ अमृत गोयल द्वारा नी रिप्लेसमेंट की कार्यशाला में व्याख्यान दिया। उन्होंने हिप रिप्लेसमेंट पर भी व्याख्यान दिया। डॉ रजत कपूर द्वारा स्पोर्ट्स इंजरी पर व्याख्यान दिया गया। कॉन्फ्रेंस में हड्डी रोग विभाग के डॉ बृजेश शर्मा एवं डॉ के. एस. दिनकर द्वारा व्याख्यान दिए गए। विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अमृत गोयल ने बताया कि यह कॉन्फ्रेंस कॉन्फ्रेंस दिनांक 13 से 17 दिसंबर तक आयोजित हुई, जिसमे लगभग 5000 हड्डी रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया।
