डॉ0 प्रीतिन्दर सिंह बने आगरा के पहले पुलिस कमिश्नर
आगरा : एम जी न्यूज़ नेटवर्क : सोमवार देर रात शासन ने 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी कर दी | जिसमे नई बनी तीनों कमिशनरेट मे नए पुलिस कमिश्नर को तैनाती भी दी गई | आगरा मे डॉक्टर प्रीतिन्दर सिंह को पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया है |

आपको बता दें कि इससे पूर्व भी डॉक्टर प्रीतिन्दर सिंह आगरा मे सितंबर 2015 से अप्रैल 2017 तक बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर रहकर जिले की कमान संभाल चुके हैं , डॉक्टर प्रीतिन्दर सिंह 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं वह पंजाब प्रांत के मूल निवासी हैं और पटियाला गवर्नमेंट कॉलेज से एमबीबीएस कर चुके हैं | गौरतलब है कि डॉक्टर सिंह को आईपीएस बनने के बाद पहले एएसपी का पद आगरा मे ही मिला था |


