वार्ड -87 में आपको मिलेंगे कूड़े के ढेर और सड़कों पर बहता पानी |
आगरा : एम जी न्यूज नेटवर्क : स्वच्छता सर्वेक्षण -2023 के अंतर्गत नगर निगम आगरा ने 154 घंटे का महा सफाई अभियान शुरू किया है जिसके तहत अपर नगर आयुक्त एस पी यादव ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के किसी भी गली – मुहल्ले में या किसी भी मुख्य मार्ग पर यदि गंदगी दिखाई देगी तो सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही होगी | लेकिन इस सब से बेख़ौफ़ नगर निगम के वार्ड 87 में आपको कूड़े के ढेर और सड़कों पर बहता घरों की सफाई का पानी आसानी से देखने को मिल जाएगा, मजे की बात यह है कि क्षेत्रीय सुपरबाइज़र संजीव को इस तरह से सड़कों पर बहते पानी की मौखिक शिकायत कई बार क्षेत्रीय निवासी द्वारा की गई लेकिन शिकायत को लेकर क्षेत्रीय सुपरबाइज़र संजीव के कान पर जूं तक नहीं रेंगी कार्यवाही करना तो दूर की बात रही |

स्वच्छता सर्वेक्षण -2023 के तहत नगर निगम आगरा द्वारा 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके तहत 2 अक्टूबर यानी की गाँधी जयंती तक महासफाई अभियान चलेगा जिसके तहत नागरिकों को साफ़-सफाई के लिए प्रेरित किया जाएगा नागरिकों को कूड़ा निर्धारित स्थानों पर डालना, गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करना इत्यादि बातों के लिए भी प्रेरित किया जाएगा |

यदि आपके वार्ड में भी लगे हैं कूड़े के ढेर या साफ़-सफाई से सम्बंधित है कोई शिकायत तो इन नंबरों पर करिए शिकायत |
स्वच्छता सर्वेक्षण -2023 के अंतर्गत नगर निगम आगरा ने 154 घंटे का महा सफाई अभियान शुरू किया है जिसके तहत यदि आपके क्षेत्र में भी कोई समस्या है तो आम नागरिकों के लिए नगर निगम प्रसाशन ने व्हाट्सएप नंबर के साथ कॉलिंग नंबर जारी किया है इन नंबरों पर आम नागरिक अपनी शिकायत दर्ज़ करा सकते हैं ये नंबर हैं –
व्हाट्सएप नंबर- 8272854914
कॉलिंग नंबर – 9319406053
इसके अतिरिक्त आम नागरिक एम् जी न्यूज़ के व्हाट्सएप नंबर – 8532874180 पर भी गंदगी के वीडियो या फोटो भेज सकते हैं जिनको की समाचार के माध्यम से नगर निगम के अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा

