मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्राचार्य एस एन मेडिकल कॉलेज सहित कई चिकित्सको ने देखा नियुक्ति पत्र वितरण का सीधा प्रसारण
एम जी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा : मंगलवार को लखनऊ स्थित लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त डॉक्टरों एवं स्टाफ नर्सों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति-पत्र वितरित किये गए | कार्यक्रम में 15 जिलों के नव- चयनितों को नियुक्ति-पत्र वितरित किये गए जिसका सीधा प्रसारण भी किया गया |

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में किया गया आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का सीधा-प्रसारण देखने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव, प्राचार्य एस एन मेडिकल कॉलेज प्रशांत गुप्ता सहित एस एन मेडिकल कॉलेज के समस्त विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, एम०बी०बी०एस० छात्र-छात्राएं एवं नर्सिंग कॉलेज, के संकाय सदस्य एवं छात्र आदि भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में 278 सहायक आचार्य, 2142 स्टाफ नर्स, 48 आयुष चिकित्सा शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गए |

इस अवसर परप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तम आरोग्य प्राप्त करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में कितना भी वैभव धन आ जाए परंतु अगर स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो उस वैभव का कोई अर्थ नहीं है।श्री पाठक ने बताया कि साढे छः वर्ष के अंदर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश ने स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छा कार्य किया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सीएचसी पीएचसी आदि के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है। एम्स गोरखपुर एवं एम्स रायबरेली ने कार्य करना शुरू कर दिया है।ज्ञात हो कि कार्यक्रम में उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नवनियुक्त चिकित्साकर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये इस अवसर पर प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा भी उपस्थित रहे।

