हिंदी गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित हुए एमजी न्यूज़ के प्रधान संपादक जितिन श्रीवास्तव और सहायक संपादक सचिन श्रीवास्तव

Share this post with your friends

एमजी न्यूज़ नेटवर्क : अयोध्या : हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और उसके गौरव को बढ़ाने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों को त्रेतायुग फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष “हिंदी गौरव सम्मान” प्रदान किया जाता है। इस वर्ष 2025 में यह गौरवशाली सम्मान हिंदी पत्रकारिता में सम्मानपूर्वक योगदान के लिए एमजी न्यूज़ के प्रधान संपादक जितिन श्रीवास्तव और सहायक संपादक सचिन श्रीवास्तव को प्रदान किया गया।

पुरस्कार के साथ एमजी न्यूज़ के प्रधान संपादक जितिन श्रीवास्तव

सम्मान के लिए चुनाव

हिंदी गौरव सम्मान के लिए नामंकन किये जाने के पश्चात त्रेतायुग फॉउण्डेशन के संस्थापक श्री प्रज्ञात सिंह और उनके चयनमंडल ने  एमजी न्यूज़ के प्रधान संपादक जितिन श्रीवास्तव और सहायक संपादक सचिन श्रीवास्तव को “हिंदी गौरव सम्मान” प्रदान किये जाने का निर्णय लिया और यह घोषणा की गई कि श्रीवास्तव बंधुओं का कार्य न केवल पत्रकारिता तक सीमित है, बल्कि वे हिंदी भाषा को आमजन तक सहज और सरल रूप में पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे हैं।

हिंदी की आत्मा और पहचान

संस्था की ओर से यह संदेश दिया गया कि “हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं है, बल्कि हमारी संस्कृति, आत्मा और पहचान है। जिस प्रकार जितिन श्रीवास्तव और सचिन श्रीवास्तव ने हिंदी पत्रकारिता के माध्यम से जनजागरण और समाज सेवा को आगे बढ़ाया है, वह वास्तव में सराहनीय और अनुकरणीय है।”

सम्मान का महत्व

सम्मान पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि यह सम्मान उनके उत्कृष्ट योगदान, समर्पण और हिंदी भाषा की गरिमा बढ़ाने के प्रयासों को ध्यान में रखते हुए प्रदान किया गया है। संस्था का मानना है कि यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को हिंदी के महत्व को समझने और इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा।

पुरस्कार के साथ एमजी न्यूज़ के सहायक संपादक सचिन श्रीवास्तव

प्रस्तुतकर्ता

यह सम्मान त्रेतायुग  फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया, जो कि भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और MCA एवं नीति आयोग द्वारा पंजीकृत संस्था है।

भावी दिशा

इस अवसर पर दोनों सम्मानित पत्रकारों ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए केवल गर्व का विषय ही नहीं है बल्कि यह उनके कर्तव्यों की जिम्मेदारी को और अधिक बढ़ाता है। उन्होंने यह भी कहा कि वे आगे भी हिंदी भाषा, समाज और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ और अधिक समर्पण के साथ देते रहेंगे।

 मुख्य बिंदु:

हिंदी गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित हुए जितिन श्रीवास्तव और सचिन श्रीवास्तव।

दोनों एमजी न्यूज़ से जुड़े हुए हैं और हिंदी पत्रकारिता में निरंतर योगदान दे रहे हैं।

त्रेतायुग  फाउंडेशन द्वारा हिंदी भाषा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु यह सम्मान प्रदान किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *