नीति आयोग की ‘मेगा टिंकरिंग डे’पहल ने बनाया एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान
एमजी न्यूज़ नेटवर्क : नई दिल्ली : नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (AIM) के अंतर्गत आयोजित ‘मेगा टिंकरिंग डे’ पहल ने इतिहास रच दिया है। इस पहल ने एक ही दिन में सबसे अधिक छात्रों की भागीदारी से टिंकरिंग गतिविधियाँ आयोजित करने का नया रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया है।
नीति आयोग ने अपनी आधिकारिक घोषणा में बताया कि इस विशेष दिवस पर देशभर के अटल टिंकरिंग लैब्स (ATLs) से लाखों छात्रों ने भाग लिया और विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) से संबंधित गतिविधियों में अपनी रचनात्मकता और नवाचार कौशल का प्रदर्शन किया।

अटल इनोवेशन मिशन के अधिकारियों के अनुसार, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में नवाचार, समस्या-समाधान और डिज़ाइन थिंकिंग की क्षमता को बढ़ावा देना था। ‘मेगा टिंकरिंग डे’ ने न केवल छात्रों में वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित किया बल्कि उन्हें भविष्य के तकनीकी और सामाजिक नवाचारों के लिए प्रेरित भी किया।
नीति आयोग ने कहा कि यह उपलब्धि भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र (Innovation Ecosystem) की मजबूती और युवाओं की प्रतिभा का प्रमाण है। इस रिकॉर्ड के साथ भारत ने वैश्विक स्तर पर भी एक मिसाल कायम की है।
अटल इनोवेशन मिशन देशभर में 10,000 से अधिक अटल टिंकरिंग लैब्स के माध्यम से बच्चों में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है।