अब मरीजों को दिल्ली और जयपुर जाने की जरूरत नहीं, आगरा के एस एन में ही मिलेगा इलाज
एम जी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा : आगरा और आस-पास के मरीजों को अब विशेष रोगों की चिकित्सा के लिए दिल्ली के एम्स या जयपुर के एस एम एस अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अभी तक आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज में कई विशेषज्ञ चिकित्सकों के न होने से यहाँ कई रोगों की चिकित्सा संभव नहीं थी जिस कारण आगरा और आस-पास के मरीजों को दिल्ली या जयपुर जाना पड़ता था लेकिन अब आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज में कई विशेषज्ञ चिकित्सा के नए विभाग सृजित किये गए हैं जिनमे एंडोक्राइन सर्जरी, एंडॉक्रिनलॉजी, पलमोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन रूमेटोलॉजी, सर्जिकल ऑंकोलॉजी एवं पेडियाट्रिक सर्जरी विभाग हैं |

अभी एस. एन. मेडिकल कॉलेज के पास PMSSY में 9 सुपर स्पेशलिटी है, इसके अलावा प्लास्टिक सर्जरी एवं हेडेकनेस सर्जरी विभाग का कार्य भी हो रहा है इनमें से कई विभागों के सुपर स्पेशलिस्ट एस. एन. मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में उपलब्ध है। इन विभागों की ओ.पी.डी. MCH भवन में चलेगी। अब यह व्यवस्था पूर्ण रूप से एक विभाग के अनुरूप हो गई है, जिसमें सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के पद, सहायक स्टाफ एवं क्लर्कल स्टाफ के पद भी सृजित हुए हैं।
