बल्केश्वर में शनि अमावस्या पर धूमधाम से मनाया जाएगा शनि देव का जन्मोत्सव
एम जी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा : 27 मई दिन मंगलवार को पड़ने बाली शनि अमावस्या पर बल्केश्वर सब्जी मंडी के पास स्थित शनिदेव एवं नवग्रह के मंदिर पर शनिदेव का जन्मोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जायेगा |

शनि अमावस्या के दिन मंदिर में विशाल फूल बंगला एवं भंडारे का आयोजन होगा | साथ ही हवन पूजा पाठ का भी आयोजन किया जाएगा हवन एवं पूजा के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा यदि कोई भी भक्त या श्रद्धालु आयोजन के लिए अपनी ओर से कुछ भी सामग्री या सहयोग राशि देना चाहते हैं तो वह मंदिर कमेटी या पुजारी जी से संपर्क कर सकते हैं |

यह जानकारी मदिर कमेटी के संदीप केशवानी द्वारा प्रदान की गई | संदीप केशवानी ने बताया कि शनिदेव के जन्मोत्सव पर होने बाले आयोजन में रवि कुमार, मुकेश बनवानी, हनी नरूला, अमित बंसल आदि सहयोग कर रहे हैं |
संदीप केशवानी ने सभी भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में शनि देव के जन्मोत्सव में सम्मिलित होने की अपील की है |