आवारा गोवंश ने किया स्कूल जाते हुये छात्र पर हमला |

Share this post with your friends

आगरा : एम जी न्यूज़ नेटवर्क : आवारा गोवंश से जहां एक ओर प्रदेश का किसान परेशान है वहीं आवारा गोवंश अब सड़क पर चलने बाले राहगीरों के लिए भी खतरे का सबब बनते जा रहें हैं | आए दिन सड़कों और कॉलोनियों में लोग गौवंश का शिकार हो रहे हैं अभी हाल ही में नगर निगम के वार्ड संख्या 2 गोपालपुरा में 22 सितंबर की सुबह अपने घर से स्कूल जा रहे सेंट पीटर्स के 5 वीं कक्षा के छात्र शुभहस पर एक आवारा गौवंश ने अचानक हमला कर दिया |

लाल घेरे में शुभहस पर हमला करता हुआ आवारा गोवंश

शुभहस के पिता सुभाष चंद जोकि उत्तर प्रदेश जलनिगम (नगरीय) मुख्य अभियंता आगरा क्षेत्र के पी0ए0 हैं ने बताया कि 22 सितंबर कि सुबह जैसे ही शुभहस स्कूल जाने के लिए घर से निकला तो कुछ कदम चलने पर ही आवार गोवंश ने अचानक शुभहस पर हमला कर दिया जिससे शुभहस को काफी छोटे आयीं है |

लाल घेरे में शुभहस पर हमला करता हुआ आवारा गोवंश

शुभहस के पिता ने बताया कि आवार गौवंश का शुभहस पर यह दूसरा हमला है ऐसे मे यह काफी चिंतनीय विषय है कॉलोनी मे और भी कई छोटे बच्चे हैं जिन पर आवार गोवंश द्वारा हमला किया जाना कभी जानलेबा भी हो सकता है | सुभहस के पिता ने आवार गौवंश को पकड़कर गौशाला भेजने की मांग की है |

चोटिल छात्र शुभहस की फाइल फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *