एस एन मेडिकल कॉलेज में किया गया सात वर्षीय बालिका की ऊँगली का सफल प्रत्यारोपण
आगरा : एम जी न्यूज़ नेटवर्क : फतेहपुर सीकरी निवासी सात वर्षीय बालिका को उसके परिजन 31 मार्च को कटी हुई ऊँगली के साथ आनन फानन में एस एन मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा हेतु लाये थे ऐसे में मरीज की आपातकालीन स्थिति को देखते हुए एस एन मेडिकल कॉलेज सर्जरी विभाग ने तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी ऑपरेशन करने का निर्णय लिया और कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन में सर्जरी विभाग की प्लास्टिक सर्जन डॉ. दीप शिखा द्वारा सीधे हाथ की कटी हुई तर्जनी उंगली को प्लास्टिक सर्जरी द्वारा जोड़ दिया गया |

बालिका की कटी हुई ऊँगली के ऑपरेशन में सर्जरी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ प्रशांत लवानिया का भी मार्गदर्शन रहा | ऑपरेशन के 5 दिन बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई थी, अभी मरीज की उंगलियां एकदम स्वस्थ है। मरीज के परिवारजन भी अत्यंत खुश है। इस ऑपरेशन टीम में डॉक्टर फराज खान, डॉ. प्रियंका संत, डॉ. अनूप और डॉ. विशाल शामिल थे।
Balwaan 52cc Earth Auger with 8 Inch & 12 Inch Planter | BE-52

