50 वर्षों बाद हुई एलुमनाई मीट में मिलकर खिले एस एन मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्रों के चेहरे
एम जी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा : एस०एन० मेडिकल कालेज आगरा में दिनांक 16 नबम्बर से 18 नबम्बर तक एम.बी.बी.एस. बैच 1970 के चिकित्सकों की एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया इस एलुमनाई मीट के आयोजन के लिए डा० ए०के० गुप्ता, पूर्व आचार्य एवं विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग ने सराहनीय प्रयास किया |

एलुमनाई मीट में शामिल चिकित्सकों ने 50 वर्षों के बाद सम्पूर्ण कॉलेज को देखा और वर्तमान समय में हुए कॉलेज में परिवर्तनों को देखकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की एस०एन० मेडिकल कालेज में नवनिर्मित सुपरस्पेशलिटी बिल्डिंग व ऑडिटोरियम को देखकर भी सभी पूर्व छात्र (वर्तमान चिकित्सक ) काफी खुश हुए , डा० प्रशान्त गुप्ता प्रधानाचार्य, एस०एन० मेडिकल कालेज आगरा द्वारा उन्हें इस कालेज में लेडी लॉयल के विलय के साथ यहाँ की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से कालेज का रूप बताया साथ ही उन्हें इस संस्थान के विस्तारीकरण की योजनाओं के विषय में बताया गया।

आपको बता दें कि 1970 बैच के तीन छात्र डा० ए०के० गुप्ता, डा० धर्म सिंह एवं डा० राजेश मिश्रा पूर्व में मेडिकल कालेजों के प्राचार्य भी रह चुके हैं। इसी बैच के 02 डाक्टर, डा० आर०के० जैन-उत्तराखंड सरकार में एवं डा० जी०एस० धर्मेश उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हैं।
डा० डी०के० श्रीवास्तव डायरेक्टर जनरल मेडिकल सर्विसेज रहे व डा० जे०के० बंसल, मिलिट्री में लेफ्टीनेन्ट जनरल रहे।
1970 बैच ने अपने समय के अध्यापकों डा० जी०यू० कुरैशी, डा० आर०एस० गिल, डा० हरीश चन्द्रा का सम्मान किया और कालेज लाइब्रेरी के सामने फोटो सेशन व लंच से प्रोग्राम सम्पन्न हुआ ।

