देवी प्रतिमा का धूमधाम से हुआ विसर्जन, भक्तों ने किया मां का आशीर्वाद ग्रहण

Share this post with your friends

एमजी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा : आगरा के ब्लॉक बरौली अहीर के गांव नवांमील में नवरात्रि महोत्सव का समापन आज हर्षोल्लास के साथ हुआ। यहां पर विभिन्न स्थानों पर भक्तों ने माता रानी की प्रतिमाएं स्थापित कर नौ दिनों तक पूरे विधि-विधान और श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की।

विजयदशमी के अवसर पर मंगलवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया। भक्तगण शोभायात्रा के रूप में प्रतिमा को लेकर गांव से वाहिदपुर स्थित यमुना जी पहुंचे, जहां मंत्रोच्चारण और धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ प्रतिमा का जल में विसर्जन संपन्न हुआ।

 

विसर्जन कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, छोटू, मदनलाल कुशवाहा, विनय, प्रकाश कुशवाहा, बीना देवी, हेमलता, इन्द्रादेवी, सुमन ,रिया, राशि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मां के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

वहीं, इससे पूर्व महानवमी के अवसर पर भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

गांव में नवरात्रि के इस धार्मिक आयोजन ने एक बार फिर सामाजिक एकता और आस्था का सुंदर संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *