एक पेड़ मां के नाम थीम पर किया गया एस एन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स द्वारा वृक्षारोपण |
आगरा : एम जी न्यूज़ नेटवर्क : शनिवार को पूरे प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम थीम पर बृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया इसी क्रम में आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स के साथ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता द्वारा हलवाई की बगीची स्थित आवासीय संकाय में वृक्षारोपण किया गया डाक्टर गुप्ता ने नीम के पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया साथ ही उन्होंने कॉलेज के अधिकारियों/ कर्मचारियों को आसपास के सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया।

इस कार्यक्रम में डॉ ऋचा श्रीवास्तव, प्रोफेसर एस पी विश्नोई , डॉ दिव्या श्रीवास्तव, डॉ अनुभव गोयल, डॉ अंशु गुप्ता, डॉ प्रीति भारद्वाज, डॉ एस के मिश्रा, डॉ गौरव शर्मा, डॉ गीतू सिंह, डॉ अलका गुप्ता, डॉ मोहित सक्सेना, डॉ निधि यादव, इंजीनियर नेहा व अन्य ने भी पौधारोपण किया।

