सरोज यादव के नेतृत्व मे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को मांगों का ज्ञापन सौंपा |

Share this post with your friends

एम जी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा : दीवानी परिसर मे कल इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (प्रशासनिक) से बार काउंसिल ऑफ यूपी की  सदस्य पद प्रत्याशी एड0 सरोज यादव के नेतृत्व मे कुछ अधिवकताओं ने मुलाक़ात कर अपनी समस्याओं से उनको अवगत करा कर समस्याओं का निस्तारण कराने हेतु एक मांग पत्र मुख्य न्यायाधीश महोदय को सौंपा |

मुख्य न्यायाधीश ( प्रशासनिक ) के नाम दिये गए मांग पत्र मे उन्होने वर्तमान मे हो रहीं  समस्याओं के निस्तारण की मांग की, अपने मांग पत्र मे उन्होने लिखा है कि जनपद मुख्यालय सहित जिले की सीमा के अंदर स्थित विभिन्न तहसील परिसरों, ग्रामीण न्यायालयों, जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड सहित सभी न्यायालयों मे व्याप्त  भ्रष्टाचार सहित विभिन्न समस्याओं से वादकारी और अधिवक्ता परेशान हैं,  न्यायालय परिसर मे जगह जगह जलभराव हो रहा है जिस कारण डेंगू मच्छर के पनपने का खतरा है डेंगू मच्छर न पनपे इसलिए एंटीलार्वा का छिड़काव जरूरी है साथ ही पार्किंग की उचित व्यवस्था, पीने के लिए आर0ओ0 के पानी की व्यवस्था की मांग की |  प्रतिनिधिमंडल ने अपने माँगपत्र के माध्यम से यह भी अवगत कराया गया कि अधिकारियों का रवैया अधिवक्ताओं के प्रति अपमानजनक हो गया है जो कि अच्छी बात नहीं है |

माँगपत्र देने बालों मे प्रमुख रूप से एड0 शायना खान, एड0 प्रियंका मिश्रा , एड0 ऋचा राजपूत , एड0 रश्मि अग्रवाल आदि मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *