बल्देब छठ पर सजेगा दिव्य फूलबंगला और लगेगा छप्पन भोग |

मथुरा : आगामी दो सितंबर को मथुरा सहित पूरे भारत मे भगबान श्री कृष्ण के बड़े भाई और शेषनाग के अवतार भगबान श्री बलराम जी का जन्मदिवस बड़े ही हर्श और उल्लास के साथ मनया जाएगा जिसके उपलक्ष्य में मथुरा के चौक बाजार मे स्थित दाऊ दादा के मंदिर मे दिव्य फूल बंगला सजाया जाएगा और छप्पन भोग का भी आयोजन किया जाएगा | मंदिर के पुजारी श्री राकेश शास्त्री जी के अनुसार दाऊ दादा के जन्मदिवस के पावन अवसर पर प्रात: 6 बजे मंगला आरती प्रात: 6:30 बजे पंचामृत अभिषेक, प्रात: 10 बजे श्रंगार और उसके बाद शाम 7 बजे से दिव्य 56 भोग का आयोजन किया जाएगा | मंदिर के पुजारी श्री राकेश शास्त्री ने सभी भक्तजनों से अनुरोध किया है कि सभी भक्तजन इस पावन अवसर पर दाऊ दादा के दर्शन कर दर्शन का लाभ उठाएँ |

