रामनाथ डिग्री कॉलेज में हुये प्रवेश प्रारम्भ |

Share this post with your friends
चैतन्य कुमार व्यास

झाँसी :                                                                                     

करगुवाँ खुर्द स्थित रामनाथ डिग्री कॉलेज में आगामी शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रारम्भ हो गए हैं | कॉलेज के प्रबन्धक द्वारा एम जी न्यूज़ को वार्ता के दौरान बताया कि क्षेत्र में युवाओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिक दूर न जाना पड़े इसी बात को ध्यान मे रखकर महाविध्यालय प्रबंधन ने सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त परिसर तैयार करके विध्यार्थियों को कम फीस मे उत्तम गुणवत्ता बाली शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षण-संस्थान का कि शुरुआत की| महाविध्यालय प्रबंधन द्वारा आगे बताया गया कि महाविध्यालय मे योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों-शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है विध्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए हमारे परिसर में अत्याधुनिक प्रयोगशालाएँ एवं पुस्तकालय की भी स्थापना की गई है इनके अतिरिक्त इंगलिश स्पीकिंग, पर्सनलटी डबलपमेंट, के साथ-साथ म्यूज़िक और आर्ट एवं क्राफ्ट की क्लास की भी व्यवस्था है |

महाविध्यालय प्रबंधन द्वारा यह भी बताया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण परिसर मे सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं | इसके साथ ही विध्यार्थियों को लाने ले जाने के लिए बस कि सुबिधा भी उपलब्ध है | वार्ता के दौरान एम जी न्यूज़ के चैतन्य कुमार को यह भी बताया कि जो भी विध्यार्थी हमारे यहाँ प्रवेश लेते हैं उन सभी को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क कराई जाएगी एवं जो विध्यार्थी कोर्स पूरा कर लेते हैं उनको कोर्स के बाद उनको कॉर्पोरेट कंपनियों मे इंटरव्यू दिलाकर नौकरी दिलाने मे भी सहायता प्रदान की जाएगी |

यदि कोई भी विध्यार्थी रामनाथ डिग्री कॉलेज मे प्रवेश चाहता है तो वह अनीता मैडम से संपर्क कर सकता है | (वि0)

यदि आपको यह समाचार अच्छा लगा और आप सच्ची पत्रकारिता और हमारे चैनल को सपोर्ट करना चाहते हैं तो आप  दी गई यूपीआई आईडी के माध्यम से अपनी स्वैच्छिक सहयोग राशि हमें भेज सकते हैं | आपकी भेजी गई राशि एक सच्ची पत्रकारिता को नए आयाम प्रदान करेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *