एस एन मेडिकल कॉलेज में की गई सीने से चिपकी हुई गर्दन की सर्जरी
एम जी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा : सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज की ओ पी डी में एक महिला मरीज जलने के पश्चात गर्दन और सीने की खाल आपस में चिपक जाने की समस्या के कारण दिखाने के लिए आयी थी | जलने के पश्चात मरीज की गर्दन और सीने की खाल आपस में चिपक गई थी जिस कारण उसको गर्दन घुमाने में भी दिक्कत हो रही थी |

कॉलेज के प्लास्टिक सर्जन डा० प्रणय सिंह चकौटिया द्वारा मरीज की सर्जरी की गई और चिपकी हुयी गर्दन व थोढ़ी को ठीक किया गया एवं जांघ से चमड़ी की पतली परत निकालकर घाव पर लगायी गयी सर्जरी के पाँचवे दिन मरीज की छुट्टी कर दी गयी जिसके बाद मरीज को नेककॉलर लगाने को कहा गया। मरीज अब स्वस्थ है एवं सीने से चिपकी हुयी गर्दन व ठुड्डी ठीक हो गयी है। मरीज अब अपनी गर्दन घुमा पा रही है और खुश है। है। प्लास्टिक सर्जरी टीम में डा० पुनीत भारद्वाज, डा० प्रियंका संत, डा० आकाश सिंह का सहयोग रहा। एस०एन० मेडिकल कॉलेज, आगरा के प्रधानाचार्य डा० प्रशान्त गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में जलने के पश्चात आगरा एवं दूरदराज क्षेत्रों से अनेकों मरीज इलाज पाकर लाभान्वित हो रहे हैं। एस०एन० मेडिकल कॉलेज, आगरा में सुपरस्पेशियल्टी की समस्त सुविधायें उपलब्ध हैं।
