अब वॉऊकार्ट पर भी मिलेगा हिमालयन सोलर इन्वर्टर
एम जी न्यूज़ नेटवर्क : बिजनेस डेस्क रिपोर्ट : भारत में साइलेंट जेनसेट बनाने बाली होंडा के बाद दूसरी सबसे बड़ी कम्पनी हिमालयन पावर मशीन्स मैनुफेक्चरिंग कंपनी की हिमालयन हायब्रिड पॉवर टेक्नोलॉजी प्राईबेट लिमिटेड द्वारा निर्मित हाईब्रिड इन्वर्टर पी एल 900 वॉट अब देश के किसी भी कोने से वॉऊकार्ट डॉट कॉम के माध्यम से आसानी से ऑर्डर किया जा सकता है |
आपको बता दें कि हिमालयन कम्पनी का पी एल 900 वॉट सोलर इन्वर्टर एक ऐसा इन्वर्टर है जिसको 4 माध्यमों से चार्ज किया जा सकता है और चार्ज करने के बाद इन्वर्टर के माध्यम से बिजली प्राप्त की जा सकती है |
हिमालयन कम्पनी का पी एल 900 वॉट सोलर इन्वर्टर साधारण इन्वर्टर की भांति लाइट से तो चार्ज होता ही है साथ ही इसको सोलर पैनल से भी चार्ज किया जा सकता है, लाइट और सोलर पैनल के अलावा इस इन्वर्टर को आप कार से या छोटे इंजन से भी चार्ज कर सकते हैं | चार्जिंग के कई सारे विकल्प होने के कारण साधारण इन्वर्टर की अपेक्षा हिमालयन कम्पनी का पी एल 900 वॉट सोलर इन्वर्टर खुद को इन्वर्टर की एक विशिष्ट श्रेणी में रखने में सफल होता है |
चार्जिंग के कई विकल्प होने के अलावा हिमालयन कम्पनी का पी एल 900 वॉट सोलर इन्वर्टर में कई और खूबियां हैं जो इसको किसी भी आम इन्वर्टर से अलग करतीं हैं |
कॉम्पेक्ट साइज़ और कम बजन : हिमालयन कम्पनी का पी एल 900 वॉट सोलर इन्वर्टर इस हिसाब से डिजायन किया गया है कि आप इसको आसानी से कहीं भी अपने साथ लेकर जा सकते हैं इस इन्वर्टर को आसानी से अपने साथ में कहीं भी ले जाया जा सके इस बात को ध्यान में रखकर ही इसके बजन को भी कम करने के लिए इसमें इनबिल्ट लिथियम बैटरी का प्रयोग किया गया है, लिथियम बैटरी का प्रयोग होने से इन्वर्टर में आम तौर पर इस्तेमाल होने बाली लेड एसिड बैटरी के मुकाबले लिथियम बैटरी कहीं ज्यादा चलती है जिस कारण बैटरी का मेंटिनेंस न के बराबर रह जाता है और बार-बार बैटरी बदलने के झंझट से भी मुक्ति मिल जाती है |
4 चार्जिंग विकल्प के साथ आता है ये इन्वर्टर : हिमालयन कम्पनी का पी एल 900 वॉट इन्वर्टर 4 तरह से चार्ज किया जा सकता है इन विकल्पों में ये विकल्प हैं : (1 ) बिजली से (2 ) सोलर पैनल से (3 ) कार से (4 ) गैस या इंजन से
आपके बिजली के बिल की भी करेगा बचत : जब आप इस इन्वर्टर को सोलर पैनल से चार्ज करते हैं तो यह सौर ऊर्जा से चार्ज होगा जिस कारण इन्वर्टर के द्वारा बैटरी चार्ज होने में बिजली की खपत शून्य हैं और जितनी बिजली की खपत सामान्य इन्वर्टर बैटरी को चार्ज करने में करता है ये इन्वर्टर सौर ऊर्जा से चार्ज होने पर आपकी उतनी बिजली की खपत कम करता है जिस कारण आपकी बैटरी चार्ज होने पर खर्च होने बाली बिजली की बचत आप प्रत्येक माह सकते हैं |
लम्बी बैटरी लाइफ : सामान्य इन्वर्टर के साथ अमूमन लेड एसिड बैटरी का ही इस्तेमाल किया जाता है जिसकी लाइफ 2, 3 , या अधिकतम 5 वर्ष ही होती है लेकिन इस इन्वर्टर के साथ लिथियम बैटरी कम्पनी द्वारा दी जा रही है जिसकी लाइफ 14 – 15 वर्ष बतायी जा रही है |
कैसे सस्ता पडेगा ये इन्वर्टर : यदि किसी लेड एसिड बैटरी की लाइफ 5 वर्ष है तो आपको 15 वर्षों में 3 बार बैटरी बदलनी पड़ेगी इस प्रकार आपको 3 बैटरी का भुगतान अपनी जेब से करना पडेगा जबकि इसकी बैटरी 15 वर्ष चलेगी तो आपको अगले 15 वर्ष बैटरी पर होने बाला खर्च बचेगा |
वॉऊकार्ट से किस्तों पर खरीद सकते हैं ये इन्वर्टर : अपने सम्मानित ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखकर वॉऊकार्ट ने इसको आसान मासिक किस्तों पर खरीदने के विकल्प के साथ वॉऊकार्ट पर प्रस्तुत किया है , इस इन्वर्टर को आप 24 माह की अधिकतम आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं |
शीघ्र ही वॉऊकार्ट से जुड़ेंगे अन्य अच्छे उत्पाद निर्माता : वॉऊकार्ट के महाप्रबंधक (संचालन) जितिन श्रीवास्तव ने बताया कि हम वॉऊकार्ट पर सिर्फ अच्छे उत्पाद निर्माताओं को ही जोड़ने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं क्योंकि वॉऊकार्ट का उद्देश्य अपने सम्मानित ग्राहकों को उत्तम गुणवत्ता बाले उत्पाद उचित मूल्य पर मुहैया कराना है |

काफी अच्छी संख्या में जुड़ रहे हैं ग्राहक : वॉऊकार्ट के महाप्रबंधक (बिक्री एवं सहायता ) सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि वॉऊकार्ट से ग्राहकों के जुड़ने का सिलसिला अब चल पड़ा है और रोज नए ग्राहक वॉऊकार्ट से जुड़कर ऑर्डर कर रहे हैं |
Portable 1 Kva Inverter with Lithium Power Model PL900W, For Camping,Home / Shop Use, 900 VA


