बल्केश्वर मेले में आएं तो महाकालेश्वर के अवश्य करें दर्शन |
आगरा : श्रावण मास के चारों सोमवार को आगरा के राजेश्वर, बल्केश्वर, कैलाश, और पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर पर लगने बाले मेलों का इतिहास काफी पुराना है साथ ही इन प्रत्येक मंदिरों के साथ कई प्रकार की मान्यताएं भी जुडी हुईं हैं |
प्रत्येक बार की तरह इस बार भी श्रावण के दूसरे सोमवार को बल्केश्वर महादेव का मेला आयोजित होगा | आपको बता दें कि श्रावण मास के दूसरे रविवार की शाम से उपरोक्त चारों महादेव मंदिरों की परिक्रमा शिव भक्तों द्वारा लगाईं जाती है और साथ ही कांवरियों द्वारा लाया गया पवित्र गंगा जल महादेव को अर्पित किया जाता है |
यूँ तो प्रत्येक शिव मंदिर की अपनी अलग मान्यता और महत्त्व है , लेकिन इस बार हम आपको बल्केश्वर महादेव मंदिर मार्ग स्थित महाकालेश्वर मंदिर के विषय में बताने जा रहे हैं |

मंदिर के पुजारी पंडित अनुज शर्मा ने बताया कि मंदिर की स्थापना किये हुए कई वर्ष हो गए हैं यहाँ सम्पूर्ण शिव परिवार विराजमान है, मंदिर में नित्य प्रातः पांच बजे से शिव जी की सेवा प्रारम्भ हो जाती है और सुबह पांच बजे से दोपहर एक बजे तक मंदिर खुलता है | इसी प्रकार सायं चार बजे से पुनः शिव परिवार की सेवा प्रारम्भ हो जाती है और रात्रि नौ बजे तक मंदिर के पट खुलते हैं |
मंदिर के पुजारी पंडित अनुज शर्मा ने बताया कि अब बाबा के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ पहले की अपेक्षा बढ़ने लगी है यहाँ प्रत्येक प्रमुख त्यौहार पर भक्तो द्वारा ही बाबा के भंडारे का आयोजन किया जाता है |
श्रावण के दूसरे सोमवार को बल्केश्वर के मेले का आयोजन है जिसको ध्यान में रखते हुए श्रावण के दूसरे रविवार की शाम से ही मंदिर में भक्तो द्वारा परिक्रमार्थियों के लिए चाय, टोस्ट और मक्खन का वितरण किया जाएगा और अगले दिन सोमवार को सब्जी पूड़ी का भंडारा किया जाएगा |
मंदिर का नाम महाकालेश्वर कैसे पड़ा ये पूछने पर मंदिर के पुजारी पंडित अनुज शर्मा ने बताया कि हम सभी बाबा महाकालेश्वर को काफी मानते हैं जिस कारण हमने बाबा के महाकालेश्वर रूप की ही प्रतिष्ठा की है और बाबा महाकालेश्वर की तर्ज पर ही यहाँ बाबा की सेवा की जाती है |
बाबा की श्रृंगार सेवा अंकित अग्रवाल द्वारा की जाती है और कृष्ण गोपाल भी मंदिर की सेवा करते हैं |
कैसे पहुंचें मंदिर
वाटरवर्क्स चौराहे से बल्केश्वर महादेव मंदिर जाने बाले मार्ग पर आई टी आई के सामने मुख्य मार्ग पर ही स्थित है महाकालेश्वर मंदिर

