महिला कॉन्स्टेबल ने झाँसी के थाना चिरगांव में तैनात दरोगा के खिलाफ दर्ज कराया सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा |
एम जी न्यूज़ नेटवर्क : मथुरा : मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र की रहने बाली पीड़िता पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है, महिला कॉन्स्टेबल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 फरवरी 2023 की रात उनकी बहन की शादी थी इस शादी में शामिल होने के लिए जनपद झाँसी के थाना चिरगांव में दरोगा के पद पर तैनात हैं आये थे और वह लक्ष्मी नगर के अनिल फार्महाउस में कमरा बुक करके रुके थे रात में उन्होंने पीड़िता को कमरे में बुलाकर जूस में नशीला पदार्थ पिला दिया और बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया तथा इसके वीडियो और फोटो भी बना लिए इसके बाद फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल की धमकी देकर 22 जून 2023 को मुरादाबाद के एक होटल में मिलने बुलाया वहां पर भी जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर अपने दोस्त के साथ मिलकर फिर सामूहिक दुष्कर्म किया इसके बाद 12 जनवरी 2025 को झाँसी के चिन्मय हॉस्पिटल में दोनों ने मारपीट की |

महिला कॉन्स्टेबल ने दरोगा और उसके साथी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है |

