एडीजी जोन ने महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गाँधी जयंती |
एमजी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर एडीजी जोन आगरा ने जोन कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीजी जोन आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ ने महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों को न केवल सम्मानित किया गया बल्कि उन्हें कम्बल भी वितरित किए गए। श्रीमती कुलश्रेष्ठ ने कहा कि “गांधी जी का पूरा जीवन स्वच्छता, सादगी और सेवा के लिए समर्पित रहा। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।”
सफाई कर्मचारियों के सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
गांधी जयंती के इस कार्यक्रम में कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे और महात्मा गांधी को नमन किया।