चंद्रग्रहण के कारण बरसाना स्थित श्री लाड़ली जी मंदिर के दर्शन समय में परिवर्तन
एमजी न्यूज़ नेटवर्क : बरसाना (मथुरा) , 06 सितम्बर 2025 श्रीधाम बरसाना के प्रसिद्ध श्री लाड़ली जी मंदिर प्रबंधन समिति ने आगामी रविवार, 07 सितम्बर 2025 को लगने वाले चंद्रग्रहण को देखते हुए मंदिर के दर्शन और आरती के समय में बदलाव की घोषणा की है।

मंदिर समिति के अनुसार, रविवार को सुबह 5:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ही भक्तगण श्री लाड़ली जी महाराज के दर्शन एवं मंगल आरती का लाभ ले सकेंगे। इसके बाद दोपहर 12:00 बजे मंदिर बंद हो जाएगा।
ग्रहण समाप्त होने के पश्चात मंदिर के पट अगले दिन सोमवार, 08 सितम्बर 2025 की सुबह 5:00 बजे पुनः भक्तों के लिए खोले जाएंगे।
मंदिर प्रबंधन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए अपने दर्शन एवं पूजा-अर्चना की योजना बनाएं।

