निष्पक्ष अधिकारी से प्रकरण की जांच कराने की, की मांग |
आगरा : एम जी न्यूज़ नेटवर्क : टेड़ी बगिया क्षेत्र के एक युवक द्वारा अपने छोटे भाई को फुसला कर सिकंदरा स्थित एक गेस्टहाउस संचालक द्वारा ब्लैंक चैक लिए जाने के मामले में एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली के माध्यम से पुलिस में शिकायत की गई थी जिस शिकायत पर सिकंदरा चौकी के जांच अधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट लगा दी गई |
शिकायतकर्ता ने बताया की मामले में उसको बात करने के लिए पुलिस द्वारा चौकी पर बुलाया गया लेकिन जांच अधिकारी वहाँ नहीं मिले, दूसरे दिन भी वह चौकी पर गया लेकिन काफी समय इंतज़ार करने पर भी जांच अधिकारी उससे नहीं मिले और उससे बिना पूंछताछ किये ही अपनी जांच रिपोर्ट लगा दी |

शिकायतकर्ता का कहना है कि सिकंदरा पुलिस गेस्टहाउस संचालक के प्रभाव में है जिस कारण उसने कमिशनरेट के निष्पक्ष अधिकारी ” से प्रकरण की जांच कराने की मांग की है |

