सूचना विभाग में फेरबदल — आठ जिला सूचना अधिकारियों का हुआ कार्यभार परिवर्तन
एमजी न्यूज़ नेटवर्क : लखनऊ :उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने अपने क्षेत्रीय प्रचार संगठन के अंतर्गत कार्यरत जिला सूचना अधिकारियों के कार्यों में बड़ा फेरबदल किया है। विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत आठ अधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए नए जनपदों का कार्यभार सौंपा गया है।
जारी आदेश के अनुसार निम्नलिखित अधिकारियों के कार्यभार में परिवर्तन किया गया है —
क्रमांक अधिकारी का नाम पदनाम वर्तमान तैनाती जनपद नया (सहायक) जनपद / कार्यभार
1 शीलेंद्र शर्मा जिला सूचना अधिकारी आगरा मथुरा
2 प्रशांत कुमार सुचारी जिला सूचना अधिकारी मथुरा आगरा
3 बाबू राम जिला सूचना अधिकारी शाहजहांपुर मुरादाबाद
4 विनय कुमार वर्मा अपर जिला सूचना अधिकारी अम्बेडकरनगर महाराजगंज
5 रवींद्र सिंह अपर जिला सूचना अधिकारी कानपुर देहात अम्बेडकरनगर
6 सुभाष चन्द्र अपर जिला सूचना अधिकारी बलरामपुर कानपुर देहात
7 प्रशांत अवस्थी अपर जिला सूचना अधिकारी सीतापुर उन्नाव
8 देव कुमार सिंह अपर जिला सूचना अधिकारी सोनभद्र कुशीनगर
आदेश की प्रमुख बातें:
आदेश 4 अक्टूबर 2025 को लखनऊ स्थित मुख्यालय से जारी हुआ।
संबंधित अधिकारियों को उनके नए सहायक जनपदों का कार्यभार तत्काल प्रभाव से ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यभार ग्रहण करने की सूचना मुख्यालय को भेजनी होगी।
आदेश में कहा गया है कि यह व्यवस्था अगले आदेशों तक प्रभावी रहेगी।