प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जायेगी : बृजेश पाठक
एम जी न्यूज नेटवर्क : लखनऊ के होटल डैमसन प्लम में आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जायेगी साथ ही अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने यह उम्मीद जताई कि अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ देश के सर्वोत्तम चिकित्सा विश्वविद्यालय में से एक होगा |
दो दिन पहले हुई समीक्षा बैठक का उल्लेख करते हुए उन्होंने आगरा के सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में होने बाले कार्य की भी सराहना की इस अवसर पर आई आई टी जोधपुर के निदेशक प्रोफ़ेसर शांतनु चौधरी ने थॉट्स ऑन इन्वेंशन एन्ड इनोवेशन पर एक व्यख्यान प्रस्तुत किया |
प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं शिक्षा , पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा प्रदेश में होने बाले स्वास्थ्य एवं चिकित्सा कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया |
चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि रहे |
अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के समस्त मेडिकल कॉलेजों के प्रधानचार्य एवं प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा की तरफ से उप प्रधानचर्य डॉक्टर टी पी सिंह एवं डॉक्टर हरेंद्र कुमार उपस्थित रहे |