डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 89 वे दीक्षांत समारोह में प्राची गुप्ता बनीं गोल्डन गर्ल |
एम जी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा : मंगलवार को आयोजित हुए डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 89 वे दीक्षांत समारोह में एस० एन ० मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने 22 स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक सहित कुल 23 पदक जीतकर एक कीर्तिमान स्थापित किया |

इस दीक्षांत समारोह में प्राची गुप्ता सर्वाधिक 10 स्वर्ण पदक जीतकर गोल्डन गर्ल बनीं | वही विशिका हरपलानी ने 2 स्वर्ण एवं एक रजत पदक प्राप्त किया | इनके अतिरिक्त 9 अन्य अभियर्थियों ने दीक्षांत समारोह में सारण पदक प्राप्त किये |
विश्वविद्यालय के 89 वे दीक्षांत समारोह में पदक प्राप्त करने बाले अभियर्थियों की सूचि

आपको बता दें कि एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने सभी अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ाया और बधाई दी और कहा कि एस.एन. मेडिकल कॉलेज के 11 अभ्यर्थियों को पदक प्राप्त हुए हैं, जो की मेडिकल कॉलेज के लिए एक गौरव की बात है ।

