एस एन मेडिकल कॉलेज में किया गया आर आर टी सी ट्रेनिंग का आयोजन |
आगरा : एम जी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज के गायनिक विभाग की अध्यक्ष डॉ ऋचा सिंह द्वारा बुधवार को गायनिक विभाग में आर आर टी सी ट्रेनिंग का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता द्वारा किया गया एवं ट्रेनी डॉक्टर्स को प्रोत्साहित किया । आपको बता दें की यह ट्रेनिंग मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए 4 जिलों मथुरा ,एटा,फ़िरोज़ाबाद एवं आगरा मे संपादित हो रही है इस कार्यक्रम के द्वारा अस्पताल के डॉक्टर्स को ट्रेन किया जा रहा हैइस ट्रेनिंग के बाद इन अस्पतालों में विज़िट के लिए मेंटर्स जाते हैं और उनकी स्किल्स देखी जाती हैं कि वो कैसे हाई रिस्क गर्भवती मरीजों का इलाज कर रहे हैं।इस ट्रेनिंग मे डॉ शिखा सिंह, डॉ निधि गुप्ता , डॉ मोहिता ने ट्रेनर्स की तरह अपना योगदान दिया |
Portable 1 Kva Inverter with Lithium Power Model PL900W, For Camping,Home / Shop Use, 900 VA
